द्वाराहाट पुलिस ने 96 पव्वे देशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत द्वाराहाट पुलिस ने 96 पव्वे देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है इस संबंध में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अजय लाल साह ने बताया कि दिनांक 27-01-2020 को कानि0 संजय कुमार, राजकुमार द्वारा बग्वालीपोखर तिराहे के पास चैकिंग के दौरान मनोहर सिंह पुत्र माधो सिंह निवासी महतगांव तहसील रानीखेत के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब कीमत 8000रु बरामद कर थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं0 01/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।
आपरेशन स्माईल/शिनाख्त टीम ने गुमशुदा महिला व उसके नाबालिग पुत्र को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द
आपरेशन स्माईल/शिनाख्त टीम ने तत्काल कार्यवाही कर आज दिनांक 27.01.2020 को उधमसिंहनगर से गुमशुदा महिला व उसके नाबालिग पुत्र को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है, इस सम्बन्ध में आपरेशन स्माईल टीम ने बताया की दिनांक 25.01.2020 को श्रीनीरज सिंह सोमेश्वर ने थाना सोमेश्वर में अपनी पत्नी श्रीमती किरन व पुत्र आदर्श के गायब होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई l गुमशुदा महिला की तलाश हेतु उ0नि0 हरीश महर थाना सोमेश्वर मय स्माईल टीम अल्मोड़ा द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी तो गुमशुदा महिला के रुद्रपुर उधमसिंहनगर होने की जानकारी मिलने पर आज दिनांक 27.01.2020 को पुलिस टीम द्वारा रुद्रपुर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। गुमशुदा ने बताया कि में अपने पति से नाराज होकर रोजगार की तलाश अपने छोटे बच्चे को साथ में लेकर में रुद्रपुर चली गयी।