एडीजी अनिल कुमार को अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजे जाने पर खुशी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर निवासी बीआरओ के एडीजी अनिल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजे जाने की घोषणा पर श्रीनगरवासियों ने खुशी जताई है। श्रीनगर में पले-बढ़े और श्रीनगर के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सीमा सड़क संगठन के एडीजी पद पाने वाले अनिल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट अवार्ड के विभूषित करने की घोषणा पर उनके परिजनों एवं शहरवासियों ने प्रसन्नता जताते हुए एडीजी अनिल कुमार को बधाई दी है। श्रीनगर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव विश्नोई ने बताया कि उनके भाई एडीजी अनिल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ठ सेवा पदक से नवाजे जाने की घोषणा से उनका परिवार में खुशी का मौहाल है। दो माह के भीतर राष्ट्रपति भवन में उक्त अवार्ड से विभूषित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने 1983 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की से पीजी करने के बाद सीमा सड़क संगठन में सेवा ग्रहण की। जिसके बाद दुर्गम क्षेत्रों में काम कर बीआरओ के कार्यों को आगे बढ़ाया। जबकि अरूणाचल प्रदेश, लद्दाख, त्रिपुरा सहित कई स्थानों में कई परियोजनाओं पर काम किया। 2018 में उन्हें अपर महानिदेशक सीमा सड़क के रूप में पदोन्नत किया। उनके नेतृत्व में कई रायों में कई किमी सुरंगों का निर्माण सहित कई परियोजना पर काम हुआ। उनके द्वारा दी गई विशिष्ठ सेवाओं के बाद उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजे जाने की घोषणा से उत्तराखंड व श्रीनगर का नाम रोशन किया है। उक्त समान मिलने पर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठानी, अनिल स्वामी, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल जैन, कृष्णानंद मैठानी, बीना नेगी, डॉली विश्नोई, जयबल्लभ पंत, हिमांशु अग्रवाल, गिरीश पैन्यूली आदि ने खुशी जताते हुए एडीजी अनिल कुमार को बधाई प्रेषित की।