December 21, 2024

कुमाऊँ कमिश्नर ने ली जिला प्राधिकरण की बैठक

 

( आखरी आँख समाचार  )   बागेश्वर । जिला स्तरीय प्राधिकरण बागेश्वर की तृतीय बोर्ड बैठक आयुक्त कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त कुमायू मण्डल श्री राजीव रौतेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। बोर्ड बैठक के सदस्य के द्वारा अवगत कराया गया कि शसनादेश के अनुसार प्राधिकरण मे उपसचिव एमएनए(मुख्य नगर अधिकारी) होता है जबकि बागेश्वर नगर पालिका में एमएनए नही है। श्री रौतेला ने नगर पालिका र्इओ को प्राधिकरण बोर्ड का उपसचिव नियुक्त करने के निर्देश नियमानुसार बोर्ड की बैठक में दिये। प्राधिकरण के सदस्यो के द्वारा कर्मचारियो की कमी के बारे में आयुक्त को अवगत कराया गया। आयुक्त श्री रौतेला ने रिक्त पद के सापेक्ष आउटसोर्सिग से पदो को भरने के निर्देश जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को दिये और साथ ही डेपुटेशन पर जो कर्मचारी आना चाहते है उस पर कार्यवाही करने के साथ प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
बोर्ड में कंधारी रोड पर दुकानो के आवंटन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुर्इ जिस पर आयुक्त ने नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये और साथ ही लीगल नोटिफिकेशन कराने के आदेश भी दिये। बोर्ड के सदस्यो के द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रासू में 12 भवन जीर्णशीर्ण की स्थिति में ह ै और भवन स्वामियो द्वारा जीर्णशीर्ण भवनो के स्थान पर नये भवन बनाने की मांग रखी गयी है। जिस पर आयुक्त श्री रौतेला ने सम्बन्धित अधिकारियो को स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री रौतेला ने जिलाधिकारी को जीआर्इ मैपिंग करने के आदेश दिये । उन्होने कहा कि जिनका नक्शा निरस्त हो जाता है वहां पर निर्माण कार्य न होने पाये। उन्होने कहा पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों का जहां भवन निर्माण हो रहे है वहां स्थली निरीरक्षण कर सूचना प्राधिकरण को दे। र्इओ नगर पालिका बागेश्वर द्वारा आयुक्त श्री रौतेला को संतोष जनक जवाब न देने पर आयुक्त ने कडी आपत्ति जतार्इ। अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल द्वारा प्राधिकरण का आय व्यय का विवरण बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य नगर एवं नियोजन उत्तराखण्ड एस.के पंत, सह आयुक्त नियोजन शशिमोहन श्रीवास्तव, कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, अधि0अधिकारी राजदेव जायसी, बी.के पंत के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।