November 22, 2024

भतरौजखान पुलिस ने एक लाख बत्तीस हजार रूपये की शराब के साथ किये 3 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोडा ।  भतरौजखान पुलिस ने 264 बोतल पंजाब मार्का ब्लैक हार्स व्हिस्किी कीमत एक लाख बत्तीस हजार रूपये की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांकः 29.01.2020 को उ0नि0 इन्द्र सिंह ढैला, का0 सतपाल सिंह, का0 राजेश प्रसाद, द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर होन्डा सिटी कार संख्या- यूके-14-डीवी-3629 को चैक करने पर 1- ओमपाल सिंह पुत्र चूरामन निवासी- ग्राम बहादुर पुर थाना आदमपुर अमरोहा उ0प्र0 हाल- कमलाबिहार पीतलनगरी मुरादाबाद उ0प्र0, 2- धीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी- हल्दूबाथारी रामनगर नैनीताल, 3- जशोद सिंह पुत्र मान सिंह निवासी-ग्राम इकरौला पो0कुमालेश्वर थाना सल्ट अल्मोड़ा के कब्जे से 22 पेटी ब्लैक हाॅर्स अंग्रेजी शराब (कीमत- एक लाख बत्तीस हजार रूपये) बरामद कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 08/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर की गयी अचानक चैकिंग पर वाहन संख्या यूके-14-डीवी-3629 में छिपाकर रखी गयी 22 पेटियों में कुल-264 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। अभियुक्तगण हरियाणा से लेकर सराईखेत बेचने ले जा रहे थे। ओमपाल सिंह के विरूद्व थाना कटघर मुरादाबाद में शराब की तस्करी के मामले मे 01 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है। अन्य अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
जनपद में माह जनवरी में अब तक 13 मामलों में 19 अभियुक्तों से चार लाख अठासी हजार रूपये कीमत की 85 पेटी शराब शराब बरामद की जा चुकी है। अभियान जारी है।

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनाॅक- 30.01.2020 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन में सभी अधि0/कर्मगण द्वारा दो मिनट को मौन धारण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा श्री वीर सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल प्रभारी डीसीआरबी, श्री संतोष बगड़वाल निरीक्षक एलआईयू, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी यातायात सैल, श्री श्याम सिंह रावत वाचक, श्री हरीश चन्द्र पन्त पीआरओ, श्री पूरन सिंह रावत प्रधान लिपिक, श्री नीरज सिंह भाकुनी प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 श्री मोहन सोन, श्री दीपक आर्य आंकिक, उ0नि0 सुरेन्द्र रिंग्वाल सहित सभी पुलिस अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

You may have missed