बागेश्वर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच मनाया सीनियर सिटीजन दिवस
बागेश्वर । उप महानिरीक्षक पुलिस कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेशानुसार* माह के अन्तिम दिवस को सीनियर सिटीजन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में मनाये जा रहे सीनियर सिटीजन दिवस पर आज दिनांकः 30-01-2020 को सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट द्वारा थाना कपकोट में वरिष्ठ नागरिकों के साथ सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया तथा *पुलिस उपाधीक्षक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, जरूरतमन्द असहाय लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं वितरित की गयी व उनसे उनकी निजी, पारिवारिक व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा समस्याओं का जल्द निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में थाना झिरौली में उ0नि0 श्री मदन लाल थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा एवं उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा मय कर्मियों के साथ* थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरड़ा, जैसर ,सीमार कनस्यारी ,बमराड़ी, टीटबाजार, गरुड़ आदि में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया एवं उनकी समस्याएं सुनी गई व उनका शीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
