एसपी ने दिए लावारिस वाहनों के नीलामी के निर्देश
बागेश्वर । आज सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की अध्यक्षता में* पुलिस कार्यालय में समस्त थाना प्रभारियों व हेड मोहर्रिर के साथ लम्बित मालों के निस्तारण के सम्बंध में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित मालों, लावारिस वाहनों आदि के निस्तारण किये जाने हेतु अभियान चलाते हुवे लावारिस वाहनों व लम्बित मालों आदि की सूची बनाकर नियमानुसार नीलामी, नष्टीकरण व सुपुर्दगी किये जाने आदि के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं स्कूली छात्रों/युवाओं में बढ़ते हुवे नशे की प्रवर्त्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनके परिजनों के साथ गोष्ठी करने व नशे के दुष्परिणामों के बारे में बतातेे हुए जागरुक किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।