बागेश्वर में बेरोजगारी रजिस्टर की मांग पर युवक कांग्रेस का धरना
बागेश्वर । युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कवि जोशी प्रदेश युवा कांग्रेस उत्तराखंड के नेतृत्व में बेरोजगारी रजिस्टर बनवाने की मांग के लिए गांधी मूर्ति नुमाइश्खेत में सांकेतिक धरना दिया । व बाद में डोर टू डोर जाकर बेरोजगार युवाओं से जुड़ने की अपील की गई।
जिससे युवाओं को सूचीबद्ध कर युवा कांग्रेस बेरोजगारी रजिस्टर तैयार कर रही है जिससे कि युवाओं को रोजगार दिलाने की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके ।
इस कार्यकम में कवि जोशी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड, ईश्वर पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, अंकुर उपाध्याय, रिजवान खान,कमल कोरंगा, निक्का,अर्जुन,मोहन,नरेंद्र,पंकज कुमार,दीपक कोहली,गणेश कुमार, संजय चनियाल,हसीब,इमरान खान आदि मौजूद थे