जनता मिलन में पहुँचे 25 फरियादी, डीएम ने तुरंत निस्तारण के दिये निर्देश
बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। आज अयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 25 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा एवं शिक्षा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में प्रताप राम निवासी देवलचौडा द्वाराा अपनी पुत्री के दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया गया जिस पर मुख्य चिकितसाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवतगत करााया कि वर्तमान में जनपद में र्इएनटी डॉक्टर न होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सीएमओ को कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अल्मोडा बेस अस्पताल से संपर्क कर र्इएनटी सर्जन की व्यवस्था करते हुए जनपद में जल्द से जल्द दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु विशेष कैंप का अयोजन करें, ताकि लोंगो को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु अन्य जनपद मे न जाने पडें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में भी स्वास्थ विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाय जिसमें निकटवर्ती जनपदों से सर्जन आदि को भी बुलाया जाय। जिससे जनपदवासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध करायें जा सकें। प्रताप सिंह निवासी हरसीला कफौली तोक कुमगडी ने शिकायत कर कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पुड़कुनी मोटर मार्ग किमी0 08 से रोड़ का पानी आने के कारण वन विभाग जखेड़ी कम्पाट से भूकटाव होने के कारण उनके मकान को खतरा पैदा हो गया हैं इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवाार्इ कपकोट को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान पैठाण एवं अध्यक्ष अध्यापक अभिभावक रा0र्इ0का0 देवतोली ने शिकायत कर कहा कि देवतोली जनपद बागेश्वर का दूरस्थ क्षेत्र हैं जिसमें 12 ग्राम सभाओं के बच्चें पढने आते हैं मगर स्वीकृति पदों के सापेक्ष बहुत कम कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें प्रधानाचार्य, प्रवक्ता सहित लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिसके परिणाम स्वरूप पठन-पाठन में विपरित असर पड़ रहा हैं, इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी ने छात्रहित को मध्यनजर रखते हुए प्रधानाचार्य सहित अन्य पदों की नियुक्ति हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान बडी पन्याली कपकोट सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि कपकोट थाना क्षेत्र के शामा पुलिस चौकी में नियुक्त कास्टेबल द्वारा क्षेत्र में वर्दी की आड़ में क्षेत्रवासियों को जबरन डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूली कर क्षेत्र अवैध कार्यो एवं शराब की तस्करी को बढावा दिया जा रहा हैं, जिसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी शिकायत को आवश्यक कार्रवार्इ हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्रालेख करने के निर्देश दियें। नायल धपोला, खुनौली समस्त ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि उन्होंने अपने गांव में खनन कार्य हेतु अनापत्ति दी गयी हैं मगर गांव के चन्द लोग इसका विरोध कर रहे हैं जो न्याय संगत नहीं हैं ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश गांव वाले गांव में ही रोजगार चाहते हैं और एवं स्वंय अपने निजी नाप खेतों में खनन कार्य करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने खनन कार्य हेतु आवेदको को अपनी सहमति देने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं खान अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।होशियार सिंह बिष्ट निवासी बघर ने शिकायत कर कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत तोली से बघर मोटर मार्ग निर्माण पीएमजीएसवार्इ कपकोट द्वारा किया गया निर्माण कार्य से उनके आवासीय मकान को खतरा बना हुआ हैं इसके लिए उन्होंने सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ कपकोट कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे स्वंय मौके पर जाकर नियमानुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। त्रिलोक सिंह निवासी सेरी भन्तोला ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि गांव में हो रहे भू-धसाव के कारण कर्इ लोंगो को विस्थापित किया गया हैं विस्थापित किये गये लोंगों की सूची में उनका नाम भी दर्ज था मगर अभी तक उन्हें विस्थापित नहीं किया गया हैं इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी ने अन्यत्र जगह विस्थापित करायें जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मुख्य राजस्व लेखाकार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सुरेश गढिया निवासी गडेरा ने शिकायत कर कहा कि भ्यू-गडेरा मोटर मार्ग किमी 1 से 2 तक सारे कलमठ ध्वस्त हैं तथा किमी 3 विगत 2 सालो से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही किमी 7 से 17 तक कच्ची हैं उसके बावजूद भी इस मोटर मार्ग में आये दिन भारी वाहनों का आवागमन चलता रहता हैं जिससे छोटे वाहनों के संचालन में कठिनार्इयां हो रही हैं इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवार्इ की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी शिकायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीक्षण अभियंता लोनिवि को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें, ताकि नियमानुसार तत्काल समाधान हो सकें। जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा कि जनता दरवार में आने वाले शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस जनता मिलन कार्यक्रम में इस उम्मीद एवं आशा से आता हैं कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द होगा, इसलिए यह जरूरी हैं कि सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनता मिलन के पश्चात जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों के साथ-साथ मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्यपाल सचिवालय तथा मा0 आयुक्त कार्यालयों से संदर्भित प्रकरणों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर उक्त प्रकरणों का निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जन सुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0बी0एस0रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर के0के0तिलारा, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।