रानीखेत में सेना की खुली भर्ती रैली कल से
अल्मोड़ा। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में बुधवार से प्रस्तावित सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। एआरओ अल्मोड़ा की ओर से सैनिक जीडी के पदों के लिए आयोजित खुली भर्ती के पहले दिन ऊधमसिंहनगर के नौजवानों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। भर्ती के लिए काफी संया में युवा रानीखेत पहुंच चुके हैं। जिस कारण नगर के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस पैक हो गये हैं। आठ दिवसीय भर्ती रैली में बड़ी संया में नौजवानों के रानीखेत पहुंचने की संभावना है। एआरओ अल्मोड़ा की ओर से केआरसी रानीखेत में बुधवार से आठ दिवसीय भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन ऊधमसिंह नगर जिले के युवाओं की भर्ती होगी। 27 फरवरी को बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण एवं चौखुटिया तहसीलों के नौजवान भर्ती में हिस्सा लेंगे। 28 को नैनीताल जिले के युवाओं की भर्ती होगी। जबकि 29 फरवरी को जनपद अल्मोड़ा (भिकियासैंण और चौखुटिया तहसील के अलावा) के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अगले चरण में दो से चार मार्च तक पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती सेना के सोमनाथ मैदान में बुधवार प्रात: से शुरू होगी। सेना की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। भर्ती के लिए युवा रानीखेत पहुंचने लगे हैं, मंगलवार शाम तक बड़ी संया में नौजवान नगर में पहुंच चुके हैं, उनके आने का सिलसिला लगातार जारी है। नगर के अधिकांश होटल लगभग पैक हो चुके हैं।