December 23, 2024

कांग्रेस बोली शराब सस्ती करने जा रही सरकार, बाकी सबकुछ महंगा

देहरादून। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपने कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने प्रदेश में शराब के दाम कम करने के मुद्दे पर सरकार का घेराव करते हुए पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिला व शहर मुयालयों में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया, दाल सब्जी से लेकर जरूरत का हर सामान महंगा होता जा रहा है। जबकि सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाय शराब के रेट कम करने का ऐलान कर अपनी पीठ खुद ही थपथपाने में लगी है। उन्होंने कहा कि हाल ही फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में हुई धांधली ने सरकार की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टरचार पर अंकुश लगाने और जीरो टॉलरेंस के दावे करने वाली राय सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर चुकी है। फॉरेस्ट गार्ड घपले को लेकर कहा कि नकल माफिया बेरोजगार युवाओं से वसूली करने में लगे हैं। सरकार ने बस किराया, भवन कर, बिजली पानी की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ आर.पी रतूड़ी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, अरुण शर्मा, कुलदीप चौधरी, नागेश रतूड़ी, आनंद बहुगुणा, डॉ प्रतिमा सिंह, लेखराज अग्रवाल, विपुल नौटियाल, लाखीराम बिजलवाण, पार्षद रमेश कुमार मंगू, सचिन थापा, ऐतात खान, मुकीम अहमद, कमलेश रमन, देवेंद्र सिंह, संजय शर्मा, अविनाश मणि, अर्जुन सोनकर, धीरेंद्र प्रधान, अर्जुन नेगी, नवीन रमोला, राहुल राणा, पुनीत कुमार, रीता रानी, राजीव सरीन, मो.सरताज, धर्म सोनकर, नीरज नेगी, नरेंद्र राणा, रईस अहमद, मोहन गुरूंग, सुमेंद्र बोहरा, मनीष कुमार, रतिश, अमृता कौशल, मोहित ग्रोवर, विवेक घिल्डियाल, अनूप पासी, विकास थापा, गोपाल क्षेत्री, अमित सोनू, संदीप कुमार, हरजीत सिंह, प्रताप असवाल, सागर गुप्ता, सलीम, मुकेश सोनकर, जगदीश सिंह चौहान, आशीष अग्रवाल, जगदीश शर्मा, विपिन धामी, सुरेश, राजेश चौधरी, अशोक वर्मा, अनिल शर्मा, रविंद्र खरोला, सुनील बांगा, उदयवीर मल्ल, अनिल धीमान, गणेश डंडरियाल, सावित्री थापा, सुमित सहगल आदि मौजूद थे।