May 1, 2025

अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवक को कन्नौज उत्तर प्रदेश से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

 

अल्मोड़ा । श्री पुष्पेन्द्रर गोस्वामी ने अपने भतीजे पारस गोस्वामी पुत्र सुरेन्द्र नाथ गोस्वामी निवासी- ग्राम नाकोट पो0 बानटोक अल्मोड़ा के दिनाॅक- 03.02.2020 को मकेड़ी धारानौला से गायब होने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोडा में दिनाॅक- 11.02.2020 को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की तलाश एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित करते हुए सर्विलाॅस के माध्यम से पता लगाने के निर्देश पर दिनाॅक- 02.03.2020 को प्रभारी चौकी एन0टी0डी0 श्री संतोष देवरानी द्वारा गुमशुदा युवक को यशोदानगर, कन्नौज से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि सर्विलाॅस के माध्यम से गुमशुदा पारस गोस्वामी कन्नौज में होने की जानकारी प्राप्त होने पर गठित पुलिस टीम ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने पुत्र को सकुशल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पूछताछ पर पारस ने बताया कि वह घर में बिना बताये नौकरी की तलाश में कन्नौज चला गया थाा।