बजट कटौती होने पर ग्राम प्रधानों में नाराजगी
बागेश्वर।राज्य वित्त आयोोोगग के बजट में 65 फीसदी कटौती करने पर नव निर्वाचित प्रधान संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज संगठन ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कटौती के खिलाफ सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुयमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष भुवन सिंह ऐठानी के नेतृत्व में प्रधान तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा गांव के विकास में सरकार हीलाहवाली बरत रही है। राय वित्त आयोग के बजट में भारी कटौती कर अपनी मंशा जता दी है। लेकिन संगठन चुप नहीं बैठेगा। उनका बजट काटकर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत को दिया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। वे अपना अधिकार कतई छीनने नहीं देंगे। यहां ग्राम प्रधान फरसाली पल्ली, हरसिला, बैसानी, सूपी, तरसाल पतियासार, दुलम, जालेख, गैरखेत, असों, पुड़कुनी, पपोली, मझेड़ा, बाफिला गांव, कर्मी, लीली, गैनाड़, सुडिंग, गांसी, गुलेर, भयूं, पोथिंग, किरौली आदि गांवों के प्रधान शामिल रहे।