प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अगुवाई में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे बेरोजगारों ने मंगलवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर रोष स्वरूप प्रदेश सरकार के खिलाफ हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। यज्ञ का आयोजन प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया गया। इस दौरान बेरोजगारों ने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को सतबुद्धि प्रदान हो ताकि वह बेरोजगारों की समस्या सुने। साथ ही इसे दूर करे। बड़ी संया में बेरोजगारों ने पंडित की मौजूदगी में हवन कुंड में मंत्रोचारण के साथ आहुतियां डाली।
मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हरिद्वार से पकड़े गए आठ लोगों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पेपर आधे घंटे पहले ही लीक हो चुका था। इसके बाद भी यदि इस परीक्षा को रद नहीं किया जाता है तो सभी बेरोजगार बुधवार सुबह 9 बजे से बेरोजगार धरना स्थल पर अपना आमरण अनशन शुरू कर देंगे। जिसकी सारी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को रद नहीं कर दिया जाता। साथ ही इसे 100 दिनों के भीतर दोबारा से आयोजित नहीं किया जाता। इस मौके पर अक्षय जोशी, पीसी पंत, नरेंद्र राणा, अरविंद वर्मा, राजपाल राणा, महेंद्र नेगी, सबल चौहान, निरंजन चौहान, मातबर नेगी, रोबिन चौहान, कुलदीप राणा, शुभम सैनी, सुरेश सिंह, सजू आर्य, प्रदीप चौहान, सरिता रावत, प्रियंका, निधि, शिवानी, आरती, मनीषा, अंजू, प्रवीण शर्मा, हरि, सुशील कैंतुरा, हरेंद्र, दीपक भंडारी, बलवीर चौहान, महेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।