July 14, 2025

80 साल का पिता करना चाहता था दूसरी शादी, बेटे बन रहा था रोड़ा तो बाप ने कर दिया बड़ा कांड


राजकोट । गुजरात के राजकोट जिले के जसदण कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने अपनी दूसरी शादी की इच्छा का विरोध करने पर अपने 52 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक तौर पर मामला ज़मीन विवाद का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में हत्या का असली कारण पिता की दूसरी शादी की चाहत और बेटे द्वारा उसका विरोध करना सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के.जी. झाला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात रविवार सुबह जसदण कस्बे में घटी। मृतक प्रभात बोरीचा की पत्नी जयाबेन ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में जयाबेन ने बताया कि उनकी सास का देहांत 20 साल पहले हो गया था। उसके बाद से उनके ससुर रामभाई बोरीचा दूसरी शादी करना चाहते थे, जिसका उनके परिवार ने पुरजोर विरोध किया। इस मुद्दे को लेकर घर में कई बार झगड़े हुए थे और रामभाई ने प्रभात को धमकी भी दी थी कि वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
घटना का विवरण देते हुए जयाबेन ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने पति प्रभात के साथ ससुर रामभाई को चाय देने गई थी। जब वे लौट रही थीं, तो उन्होंने एक के बाद एक दो गोलियों की आवाज़ सुनी। वह तुरंत दौडक़र ससुर के कमरे की ओर भागी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर बुजुर्ग रामभाई बंदूक लेकर बाहर आए और उन्होंने जयाबेन पर भी हमला करने की कोशिश की। डर के मारे जयाबेन अपने घर भाग गईं। बाद में उनका बेटा जयदीप घर आया, जिसे उन्होंने पूरी घटना बताई।
जयदीप ने घर पहुंचकर देखा कि उसके पिता प्रभात आंगन में खून से लथपथ पड़े हुए हैं, जबकि रामभाई पास ही बैठे थे। प्रभात को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जयाबेन की शिकायत के आधार पर आरोपी बुजुर्ग रामभाई को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी झाला ने बताया कि शुरुआती जांच में दूसरी शादी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद ही हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। आरोपी रामभाई से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।