पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी की फेसबुक आईडी हैक,हैकर ने मंगा लिए 10 हजार
अल्मोड़ा । फेसबुक में अकाउंट हैक करके फ्रैंड लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेजकर रूपयों की मांग करने का एक मामला यहां प्रकाश में आया है। यहां एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार का भी फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया और उनके अकाउंट से ही किसी अज्ञात ठग ने उनकी मित्रता सूची में शामिल बहुत से लोगों को पर्सनल मैसेज भेजकर अति आवश्यकीय कार्य का हवाला देते हुए रूपये देने की पेशकस की।
जानकारी के अनुसार यहां उत्तर उजाला के पत्रकार शिवेंद्र गोस्वामी की फेसबुक आईडी को किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने हैक कर लिया। इसके बाद उनकी आईडी से लोगों को वह पर्सनल मैसेज भेजकर रूपयों की मांग करने लगा। इस बीच किसी ने श्री गोस्वामी को इस मामले की सूचना देते हुए रूपये मांगे जाने की वजह जाननी चाहिए। जिसके बाद श्री गोस्वामी को अपना अकाउंट हैक होने का अंदेशा हुआ और उन्होंने सभी साथियों से किसी किस्म के रूपये नही भेजे जाने की अपील की। फिर भी कुछ लोगों द्वारा अज्ञात व्यक्ति को कुछ रकम भेजे जाने की जानकारी मिली है। इस बीच उन्होंने मामले की सूचना पुलिस के साइबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी को भी दी। जिसके बाद साइबर सैल ने तत्परता से मामले में यथोचित कार्रवाई की। जिस पर श्री गोस्वामी सहित तमाम मीडिया कर्मियों ने साइबर सैल का आभार जताया है।
विदेश में रहने वाले एक परिचित ने गलफत में साइबर ठग को भेज दिये 10 हजार
अल्मोड़ा। इस बीच मीडिया कर्मी गोस्वामी को पता चला है कि विदेश में रह रहे उनके एक परिचित ने इस मैसेज के बाद उनके तथाकथित एकाउंट में 10 हजार रूपये की धनराशि भेज दी।
पत्रकार गोस्वामी ने फोन पर बताया कि यदि मेरे किसी मित्र या परिचित को मेरे अकाउंट से इस प्रकार की कोई मांग आती हैं तो वे पैसा कदापि न भेजे ।बहुत संभव है कि ऐसे ही कई अन्य व्यक्तियों ने इस साइबर ठग के झांसे में आकर रकम भेज दी होगी।
फिलहाल पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गय है। पुलिस के अनुसार जाँच जारी है ।