December 22, 2024

काफलीगैर तहसील में बीएसएनएल सेवा ठप 

बागेश्वर। बिजली का बिल जमा नहीं होने काफलीगैर तहसील में बीएसएनएल की संचार सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। संचार सेवा नहीं होने से पोस्टऑफिस समेत सभी कार्यालयों में ऑनलाइन काम नहीं हो रहे हैं। कठपुडिय़ाछीना पोस्ट ऑफिस में काम नहीं होने से परेशान लोगों ने बीएसएनएल के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीण बुधवार को कठपुडिय़ाछीना पहुंचे। यहां पोस्टऑफिस में ऑनलाइन काम नहीं होने पर वे भड़क गए। उन्होंने संचार सेवा बदहाल होने पर बीएसएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में चार दिन से संचार सेवा ठप है। इसकी जानकारी विभाग को दे दी है। सूचना के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन की धार तेज कर दी जाएगी। इस मौके पर पुष्पा मिश्रा, मोहन मेहता, राम सिंह मनकोटी, नवीन कुमार, गीता मिश्रा, पुष्पा लटवाल, ईश्वर मेहता, रमेश बिष्ट, शंकर मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा आदि शामिल थे। इधर बीएसएनएल के जेटीओ हेमंत जोशी ने बताया कि तीन टावरों के बिजली कनेक्शन कटे हैं। इस कारण परेशानी हो रही है। जल्द कनेक्शन जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। आठ टावरों की कटी बिजलीबागेश्वर। वित्त वर्ष समाप्त होने की कगार पर है। अभी तक बीएसएनएल ने अपनी बकाया राशि जमा नहीं की है। इस कारण ऊर्जा निगम ने जिले के मोबाइल टावरों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अभी तक निगम ने खांकर, उडेरखानी, दाड़ोछीना, पालड़ीछीना, कटारमल,खरेरिया, उडख़ोली, मन्यूड़ा तथा लोहारचौंरा मोबाइल टावर की बिजली काट दी है। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने कहा बिजली के बिलों की वसूली के लिए अभियान चल रहा है। जिन टावरों के बिल जमा नहीं हुए हैं उन्हें काटा जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।