बकाया धनराशि न मिलने पर पूर्व प्रधान का समर्थकों संग प्रदर्शन
बागेश्वर। मगरुप्रहरी गांव के पूर्व प्रधान ने विकास कार्यों का बकाया भुगतान कराने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बताया कि 14वें वित्त के तहत किए गए सीसी मार्ग निर्माण का करीब 70 हजार रुपया उन्हें अब तक नहीं मिला है। जिसके चलते श्रमिकों की मजदूरी भी अटकी है। उन्होंने डीएम से जल्द बकाया राशि का भुगतान करवाने की मांग की। पूर्व प्रधान राधा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण बुधवार को तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में गांव में 14वें वित्त के तहत सीसी मार्ग दीवार निर्माण सहित करवाया था। जिसमें जेई ने उन्हें मात्र एक लाख 33 हजार रुपये का भुगतान किया है। 69,500 रुपये की धनराशि अब तक उन्हें नहीं मिल सकी है। बकाया राशि की मांग को लेकर वह खंड विकास अधिकारी से लेकर जेई तक के चक्कर काट चुकी है। डीएम कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके बावजूद उन्हें धनराश नहीं मिली। उन्होंने कहा कि रुपया नहीं होने से अब तक मजदूरी भी नहीं दी गई है। जिससे उन्हें भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मजदूरों की परेशानी को देखते हुए जल्द बकाया धनराशि का भुगतान कराने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ गोविंदी देवी, हंसी देवी, देवकी नेगी, हेमा देवी, मुन्नी देवी, पनीराम आदि मौजूद रहे। इस मामले में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि बीडीओ को जांच कर लंबित भुगतान करने के निर्देश दे दिए हैं।