बागेश्वर पुलिस ने मोबाइल चोरी में तीन नाबालिग किये गिरफ्तार , आठ मोबाइल बरामद
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने गत दिनों हुई मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि तीन नाबालिग युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आठ मोबाइलों के साथ तीन लोगों को गिरतार किया है। अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसपी जुयाल ने बताया कि एक मार्च को रवींद्र सिंह शाही पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोलना ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उनका कहना है कि उसकी ट्रामा सेंटर के पास दुकान है। 29 फरवरी की रात दुकान का ताला तोड़कर दस मोबाइल चोरी हो गए हैं। इसके बाद मामले में आईपीसी की धारा 380/ 457 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई खष्टी देवी को सौंपी गई और तीन पुलिस टीमें गठित की गई। इसके अलावा कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम भी बनाई गई। टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसके माध्यम से सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ की गई। तीन मार्च को घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग युवकों को मंडलसेरा झूला पुल के पास से चोरी के आठ मोबाइलों के साथ गिरतार किया गया। इनकी कीमत एक लाख 16 हजार करीब है। अब तीनों को जुनायल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अपराध का तरीकाएसपी के अनुसार नाबालिग किशोरों ने बताया कि वे रोजाना दुकान के आसपास बैठते थे। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं थे। इसी लालच में उन्होंने तीन दिन पहले दुकान की रेकी की और बाद में दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
पकड़े गए युवक स्थानीय है। उनमें से एक युवक काफी शातिर लग रहा है। हालांकि उसका अभी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उसने चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक लिया। उसकी जान पहचान मुंबई और हिमाचल के कुछ लोगों के साथ है। वह बार- बार मुझे छोड़ दो मैं चला जाऊंगा कर रहा है। – रचिता जुयाल, एसपी