सटीक आंकड़े एकत्र करें जनगणना कर्मचारी: जिलाधिकारी
बागेश्वर। जनगणना से जनकल्याण थीम पर आधारित जनगणना 2021 के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें एक मई 2020 से शुरू होने वाली जनगणना के लिए अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। डीएम ने उन्हें पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपना काम करने को कहा। ताकि सटीक आंकड़े जुटाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। जनगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है। एडीएम को जिला जनगणना अधिकारी व एसडीएक कांडा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को भी जनगणना के लिए विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं। कार्यशाला में बोलते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां की जनसंया के सटीक आंकड़े होना जरूरी है। बताया कि इस बार की जनगणना में हरएक परिवार के घर-घर जाकर लोगों को प्राप्त होने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उसे मोबाइल एप पर अपलोड किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के विकास के लिए मजबूत रणनीति का निर्माण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप निदेशक जनगणना शैलेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, मैनपाल सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विमल कुमार चौधरी, परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, मास्टर ट्रेनर प्रेम सिंह रतूड़ी आदि मौजूद रहे।दो चरणों में होगी जनगणना:प्रभारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जनगणना दो चरणों में होगी। जिसमें जिले के लिए 1145 प्रगणक, 207 सुपरवाइजर, आठ चार्ज अधिकारी, 14 फील्ड ट्रेनर और एक मास्टर ट्रेनर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एक से पांच मार्च 2021 के दौरान एक पुन: मूल्यांकन चरण भी होगा। जनगणना के लिए नियुक्त प्रगणक मोबाइल एप के माध्यम से डाटा एकत्र करेंगे। हरएक प्रगणक को 600 से 800 की जनसंया का डाटा संकलन करना है। इस तरह एक प्रगणक 150 परिवारों का डाटा एकत्र करेगा।