आंदोलन चला रहे बेरोजगारों ने किया आमरण अनशन शुरू
देहरादून। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर पिछले आठ दिनों से आंदोलन चला रहे बेरोजगारों ने बुधवार सुबह रोष स्वरूप आमरण अनशन शुरू कर दिया। बेरोजगार यहां फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को दोबारा से करवाए जाने और घपले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। सुबह 11 बजे बड़ी संया में बेरोजगार धरना स्थल पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के घपले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि इस परीक्षा के चलते प्रदेश में लाखों बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी हुई है। उनके पास आमरण अनशन के अलावा अब कोई चारा नहीं बचा है। बावजूद इसके यदि सरकार नहीं चेती तो बेरोजगार इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन चलाने को मजबूर हो जाएंगे। इससे पहले बुधवार को शुरू अनशन में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, संरक्षक पीसी पंत और प्रदेश सचिव कुमारी सरिता बैठे। तीनों बेरोजगारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता वह अनशन से उठने वाले नहीं हैं। इस दौरान बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को दोबारा से आयोजित करवाए। प्रदर्शन में अक्षय जोशी, पीसी पंत, नरेंद्र राणा, अरविंद वर्मा, राजपाल राणा, महेंद्र नेगी, सबल चौहान, निरंजन चौहान, मातबर नेगी, रोबिन चौहान, कुलदीप राणा, शुभम सैनी, सुरेश सिंह, सजू आर्य, प्रदीप चौहान, सरिता रावत, प्रियंका, निधि, शिवानी, आरती, मनीषा, अंजू, प्रवीण शर्मा, हरि, सुशील कैंतुरा, हरेंद्र, दीपक भंडारी, बलवीर चौहान, महेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
दोनों संघ रहे मौजूद:- बुधवार को परेड ग्राउंड धरना स्थल पर बेरोजगारों के दोनों संघ मौजूद रहे। उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश भट्ट और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार अपने अपने साथियों के साथ मौजूद रहे। महासंघ के अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि सरकार को हर हाल में बेरोजगारों बात सुननी होगी। नहीं तो हालत बेकाबू हो जाएंगे। प्रदेश भर के बेरोजगार सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे।