कौसानी में फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित
बागेश्वर। छठे बुरांश हिमालयन लेंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला का रंगारंग आगाज हुआ। देशभर के विभिन्न रायों से आए छायाकारों ने उत्तराखंड को फोटोग्राफी के लिए बेहद मुफीद बताया। उन्होंने कौसानी के सौंदर्य की भी जमकर सराहना की। कार्यशाला का समापन आठ मार्च को होगा। बुरांश होटल में इंदोर के वरिष्ठ छायाकार गुरुदास दुआ, लखनऊ के अनिल रिसाल सिंह और बैंगलोर के एच सतीश ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राय में फोटोग्राफी के लिए बेहद खूबसूरत स्थान हैं। छायाकारों ने स्लाइड शो के माध्यम से लैंडस्केप फोटोग्राफी की बारीकियों को सांझा किया। उन्होंने विश्व के प्रसिद्ध छायाकारों की लैंडस्केप फोटोग्राफी को भी जाना। पक्षियों, प्रकृति और जानवरों की फोटोग्राफी की बारीकियों को भी समझा। दूसरे सत्र में छायाकारों ने प्रसिद्ध बैजनाथ धाम और ग्वालदम का भ्रमण कर वहां की खूबसूरत वादियों का दीदार किया। उन्होंने छानी, ल्वेशाल और कांटली गांव जाकर भी छायांकन किया। उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से स्टिल लाइफ, प्रीवेडिंग सूट, विज्ञान फिल्मों की शूटिंग आदि क भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन थ्रीश कपूर ने किया।