December 22, 2024

कीर्तिनगर पुलिस ने पकड़ी दो लाख की अवैध शराब 

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात को चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही 300 बोतल (25 पेटी) अंग्रेजी शराब की बरामद की। शराब की बोतलें 13 बोरों में बंद थी। बरामद की गई शराब की कीमत दो लाख रूपए है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर जवाहर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रात पौने नौ बजे के करीब मलेथा-दुग्ड्डा रोड पर स्टोन क्रशर के समीप चेकिंग के दौरान दुग्ड्डा से आती हुए एक कार को रोका गया। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। उन्होंने बताया कि चालक की पहचान सतीश पुत्र राजबीर निवासी शाहपुर जिंद हरियाणा के रूप में हुई। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। कहा अवैध शराब व वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार सैनी, उप निरीक्षक विपिन कुमार व कांस्टेबल राजेंद्र कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस मामले की विवेचना एसआई योगेश चंद्र खुमरियाल द्वारा की जा रही है।