December 22, 2024

टनकपुर में साढ़े चार किलो चरस के साथ एक दबोचा

चपावत। नेपाल से चरस ला रहे एक युवक को पुलिस व एसओजी टीम ने गिरतार किया है। आरोपी युवक नेपाल से चरस खरीदकर यूएसनगर बेचने ले जा रहा था। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एसओजी और पुलिस की टीम ने रविवार सुबह संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत टीम ने टनकपुर के बचई क्षेत्र में वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें यूके 06 वी 9451 से एक युवक आता दिखाई दिया। पूछताछ में युवक ने स्वयं को मो. रिजवान (24) पुत्र मो. मुस्ताक निवासी वार्ड नंबर आठ, इस्लामनगर कोतवाली खटीमा यूएसनगर बताया। चेकिंग के दौरान टीम को युवक के पास से 4.440 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से चरस खरीदकर यूएसनगर में बेचने ले जा रहा था। पकड़ी गई चरस की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई योगेश दत्त, एसआई वीरेंद्र रमोला, दीपक प्रसाद, मतलूब खान, धर्मवीर सिंह, शाकिर अली, बिहारी लाल शामिल रहे।