December 22, 2024

बागेश्वर में ट्रक खाई में गिरा, तीन घायल

बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के तहत जसरौली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद रात में ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने खाई में गिरे तीनों घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी कपकोट भर्ती किया। बाद में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पहले जिला अस्पताल बाद में हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल तिलक राम वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात ट्रक संया यूके- 02- सीएम- 0155 का चालक राजेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी मंडलसेरा बागेश्वर मनरेगा का सामान छोड़कर शामा से वापस आ रहा था। वाहन में दीपक पुत्र लक्ष्मण तथा दिनेश पुत्र ललित निवासी सिनोला बागेश्वर भी बैठे थे। जसरौली पुलिया के पास वाहन अनियंत्रित होकर 15 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरा। सूचना के बाद कोतवाली की पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दिनेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि लोहे की एंगल से उसकी पांव की हड्डी टूट गई है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है।