मानिला मे मनाया होली मिलन कार्यक्रम
अल्मोडा । गोविन्द रावत । जिले के विकास खण्ड सल्ट के मानिला विकास समिति की ओर से तल्ला मानिला मंदिर में होली मंगल मिलन कार्यक्रम में रंगों के बजाए फूलों की होली खेली गई। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि इस तरह के गैर राजनीतिक कार्यक्रम मानिला और सल्ट के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने सल्ट के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र की योजनाओं में पारदर्शिता के लिए उठाए कदमों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सल्ट ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह रावत ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। अतिथियों ने मानिला क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानों को सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बंगारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि एक मंच पर आकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करें। इस दौरान रंगों के बजाय फूलों की होली खेली गई। त्रिलोक सिंह सिराल ने संचालन किया। कार्यक्रम में कनिष्ठ उपप्रमुख निर्मला देवी, समिति महासचिव महेश उपाध्याय, पूरन अधिकारी, सचिव देवेंद्र बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चौधरी, मंजू रावत, प्रधान भास्करानंद आदि थे।