होली पर नगर क्षेत्र व गांव-गांव में झूमें छोटे-छोटे होल्यार
उत्तरकाशी। छोटी होली पर नगर क्षेत्र सहित गांव गांव में छोटे होल्यार ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे। वहीं ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर होलिका का दहन के लिए लकडिय़ां व मिठाइयां एकत्रित की।सोमवार को नगर पंचायत के पुरोला गांव वार्ड नंबर एक वार्ड नंबर 2 समेत संपूर्ण नगर क्षेत्र में छोटे-छोटे होल्यारों बचों की टीम ने गांव में घर-घर जाकर ढोल-नगाड़ों के साथ तांदी गीत, रासों, बंगाणी, गढ़वाली जौनसारी जौनपुरी गीतों पर जमकर झूमे व होलिका दहन के लिये लकडी-मिठाइयां एकत्रित की। नगर पंचायत पुरोला में छोटी होली का मुय उत्सव पुरोला गांव वार्ड एक में भगवान राधाकृष्ण के मंदिर प्रांगण में हुआ जहां छोटे होल्यार बचों ने कृष्ण के मंदिर में ढोल-नगाड़ों के साथ पूजा-अर्चना कर रंग गुलाल लगा कर छोटी होली की शुरुआत की। रामा सिराईं व कमल सिरांई क्षेत्र के गांव-गांव में कपिल मुनी महाराज, नागराज, दुर्गा मंदिर आदि गांव के इष्ट देव मंदिरों में छोटे छोटे होल्यारों ने रंग गुलाल के साथ खूब होली मनाई।