December 22, 2024

बागेश्वर में 11बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें: डीएम रंजना राजगुरु

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए जनपद में व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, संभ्रांत जनों, उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस उपाधीक्षक आदि के साथ वार्ता कर यह निर्णय लिया हैं कि जनपद में केवल आवश्यक वस्तुओं सेवा से संबंधित दुकानों 11.00 बजे से अपरान्हन 03.00 बजे तक ही खुलेंगी। इसके अतिरिक्त प्रात 06.00 से 08.00 बजे तक के दौरान भी दूध एवं सब्जी के थोक विक्रेताओ को दुकानों खोलने की अनुमति होगी। आवश्कीय सेवाओं एवं वस्तुओं से संबंधित वाहनों के आवागमन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होगा।