December 22, 2024

बागेश्वर के पेंशनरों की काम की खबर , कब जमा होंगे जीवित प्रमाणपत्र, कहा दे सूचना

बागेश्वर ।  वरिष्ठ कोषाधिकारी बागेश्वर पी0 सी0 उप्रेती ने अगवत कराया कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया हैं। उक्त के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण को फेलने से रोके जाने हेतु जनपद बागेश्वर के समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से कहा हैं कि जिन पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनर द्वारा मार्च, 2020 में जीवित प्रमात्र पत्र कोषागार में प्रस्तुत किया जाना हैं, वे सभी पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र की सूचना कोषागार/उपकोषागार को दूरभाष नंबरों कोषागार बागेश्वर 9410156688, 9410347986, 7579171690, 9756001031, उपकोषागार कपकोट 9410305977, 9457270409, उपकोषागार गरूड़ 9411161179, 9758023996, 9410774608, उपकोषागार काण्डा 9412930478 तथा उपकोषागार दुगनाकुरी हेतु 7579171690, 8218671015 आदि नंबरों के माध्यम से अवगत/सूचित करायें, ताकि इस महामारी को फेलने से रोका जा सकें। माह मार्च, 2020 के जीवित प्रमाण पत्र माह अप्रैल की 10वीं तिथि तक स्वीकार किये जायेंगे।