बागेश्वर पुलिस ने आज लॉकडॉउन में 5 व्यक्तियों के विरूद्ध 188 का अभियोग किया पंजीकृत व 38 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही तथा पुलिस जवानों ने की असहाय/बीमारो की सहायता
बागेश्वर । कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए प्रदेश को लॉकडाउन किये जाने के सम्बन्ध में पारित आदेशों के क्रम में सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों एवं समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लाॅकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक: 25-03-2020 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत लॉकडाउन का जायजा लिया गया व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर एवं सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट द्वारा* अपने-अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत लॉकडाउन का जायजा लिया गया। इस दौरान लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* कोतवाली पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में *03 व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 27/20, 28/20, 29/20, धारा- 188 भा0द0वि0 का अभियोग पंजिकृत किया गया* तथा *उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह थाना प्रभारी कांडा द्वारा* 02 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन करने पर मु0अ0सं0- 06 /20, 07/20 धारा-188 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 38 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन किया गया व कल की अपेक्षा लोग कम बाहर आये। लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने असहाय/बीमार लोगों की भी सहायता की गयी।