January 30, 2026

विदेश से पहुंचे 24 लोगों को किया होम  क्वारंटाइन

पिथौरागढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विदेश से जिला मुयालय पहुंचे 24 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। चिकित्सकों की टीम इन लोगों पर निगरानी बनाए हुए है। डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अमेरिका,रुस,सिंगापुर सहित अन्य जगहों से पिथौरागढ़ लौटे 24 लोगों को निगरानी में रखा गया है। सभी को घरों में अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल किसी में भी अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाहरों रायों से घरों को लौट रहे लोगों का संबंधित गांव के आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। उन्हें घरों में ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी जाएगी। ऐसे लोगों की गांव में प्रवेश करने की तिथि अंकित की जाएगी। उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता आपदा कंट्रोल रू म व स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर में सूचना देंगे। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि नगर में बिना कार्य के घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।

You may have missed