June 29, 2024

खटीमा में युवक को बुखार के बाद परिवार के सात सदस्य क्वारन्टाइन वार्ड में, मकान सील

रुद्रपुर। अमरिया से वापस लौटे एक परिवार के तीन युवकों को परिवार के पांच सदस्यों समेत स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। जांच में इस परिवार के एक युवक में बुखार की शिकायत पायी गयी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार के आठ सदस्यों को आईटीआई में बने क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है। वहीं इनके घर के पास बैरीकेडिंग लगा दी गई है। इधर मुय चिकित्साधिकारी डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि रुद्रपुर से एक टीम जांच को भेजी गई है। टीम नेआठ में से छह के सैंपल लिये गए हैं। अमरिया में उमरा कर सऊदी अरब से वापस आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। वहीं उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इस्लामनगर वार्ड नंबर पांच से एक परिवार के दो युवक भी अमरिया गए थे। वे लोग इन दो कोरोना पॉजिटिव से तो नहीं मिले लेकिन इनके संपर्क में आए एक व्यक्ति के वहां वे रिश्तेदारी में गए थे। हालांकि इस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वहीं जब 23 मार्च को इस्लामनगर वार्ड नंबर पांच में ये दो युवक लौटे तो इनमें से एक युवक को तेज बुखार की शिकायत हुई। इस पर उसने बुधवार को नागरिक चिकित्सालय में जांच करायी। जांच के दौरान उसे 102 डिग्री बुखार होने पर चिकित्सकों ने इस युवक समेत उसके परिवार के सात सदस्यों को क्वारन्टाइन वार्ड में भर्ती कर दिया है। वहीं इस परिवार के घर के पास बैरीकेडिंग कर मकान को सील कर सेनेटाइज भी किया गया है। नागरिक अस्पताल के डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे परिवार की 14 दिन तक निगरानी की जाएगी।