July 9, 2024

कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने किया दुकानों का निरीक्षण

अल्मोड़ा । गोविन्द रावत ।  जिले के विकास सल्ट मे कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने गुरूवार को सल्ट क्षेत्र का निरीक्षण किया और दुकानदारों को कालाबाजारी , ओवर रेट ना करने की हिदायत दी। एवं दुकानदार को हिदायत दी दुकानदार अपने माघ्यम से जनता को जागरूक करे । प्रशासन ने जनता से अपील की अगर किसी प्रकार की परेशानी हो पर जनता तहसील के कन्टोल रूम मे शिकायत दर्ज कर सकती है । प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी सामान की कालाबाजारी एवं ओवररेट करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नायब तहसीलदार कुलदीप पांण्डे ,के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस, पूर्ति विभाग की टीम ने क्षेत्र के खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मास्क और सेनिटाइजर पहने की अपील की । लोगो से सब्जियों व राशन की दुकानों मे खरीदारी करते समय दो, दो मीटर की दूरी बनाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान दुकानों स्वामियों को भी साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। नायब तहसीलदार ने कहा है कि अगर किसी दुकान में एक्सपायरी और पुरानी खाद्य सामग्री पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और लोगों को जनजागरूकता भी किया। इस दौरान नायब तहसीलदार कुलदीप पाण्डे , एस ओ घीरेन्द्र पंत , पूर्ति निरीक्षक विनीत काण्डपाल , कौशल चौहान, सुभाष शाह, अमित भंडारी, अभिनव कुमार, आदि राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद थे l