December 12, 2024

बागेश्वर में डीएम ने किया ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम का गठन, हर गाँव सहित कोरोना मरीजो पर रहेगी सख्त नजर

बागेश्वर ।  कोरोना वायरस कोविड़-19 संक्रमण की तात्कालिक परिस्थितियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अतिरिक्त रैपिट रिस्पांस टीम/ब्लॉक रिस्पांस टीम का गठन कियें जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। उल्लेखनीय हैं कि कोरोना वायरस कोविड़-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनपद बागेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधीन पूर्व गठित आर्इ0आर0एस. की तर्ज पर कोविड़-19 रिस्पांस टीम का गठन किया जा चुका है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक, नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए अतिरिक्त रैपिट रिस्पांस टीम/ब्लॉक रिस्पांस टीम का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत विकास खंड बागेश्वर के लिए आलोक भण्डारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर मोबार्इल नंबर-9456312102, चन्द्र मोहन आर्या सहायक खंड विकास अधिकारी बागेश्वर मोबार्इल नंबर-8958774609 व के0डी0जोशी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोबार्इल नंबर- 7534875255, विकास खंड कपकोट के लिए गंगा गिरी गोस्वामी खंड विकास अधिकारी कपकोट मोबार्इल नंबर- 9411305722, आर0एस0बिष्ट सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कपकोट मोबार्इल नंबर- 7500774547, प्रमोद मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी कपकोट मोबार्इल नंबर-9917778547 व गोकुल रावत ग्राम विकास अधिकारी कपकोट मोबार्इल नंबर-9410769099, विकास खंड गरूड के लिए त्रिलोक सिंह भाकुनी खंड विकास अधिकारी गरूड़ मोबार्इल नंबर-7599407467, निर्मल बसेडा बाल विकास परियोजना अधिकारी बागेश्वर मोबार्इ नंबर-927867733 व प्रभात जोशी ग्राम विकास अधिकारी गरूड़ मोबार्इल नंबर-9568544566, नगर पालिका बागेश्वर के लिए रमेश चन्द्र तिवारी सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर मोबार्इल नंबर- 9411259918 व दिलीप सिंह बिष्ट सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग मोबार्इल नंबर- 9456764977 तथा नगर पंचायत कपकोट के लिए रमेश चन्द्र मौर्या उप शिक्षा अधिकारी कपकोट मोबार्इल नंबर- 8979418314, कुन्दन प्रसाद राजस्व उप निरीक्षक कपकोट मोबार्इल नंबर- 8393049033 व किशन नाथ गोस्वामी राजस्व उप निरीक्षक भराडी मोबार्इल नंबर- 9639165702 को नामित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु गठित रैपिट रिस्पांस टीम/ब्लॉक रिस्पांस टीम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में होम कोरेनटार्इन में रखे गयें नागरिकों की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अंनुश्रवण कार्य किया जाय। तथा प्रत्येक दिन होम कोरेनटार्इन, कंट्रोल रूप, पुलिस व एल0आर्इ0यू0 से प्राप्त सूचनानुसार कॉस्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए उसकी सूचना सांय 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से संबंधित सैटेलाइट कंट्रोल रूप के नंबर 135-27511671/2753894, व्हाट्सप नंबर 91-70055300910 एवं एवं र्इ-मेल आर्इ.डी. cvd19.uk@gmail.com में उपलब्ध कराते हुए 01 प्रति र्इ-मेल आर्इ.डी. deoc.bag@gmail.com एवं व्हाट्सप ग्रुप में भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोंगो पर कडी निगरानी रखी जाय तथा स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जांच उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही की जाय। उन्होंने बाहर से आये हुए व्यक्तियों के स्वास्थ की डेरी मॉनिटरिंग करते हुए उसकी विस्तृत रिपोर्ट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दियें। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।