गुड़ न्यूज: अल्मोड़े में एक फोन परगरीबो को रोटी देगा रोटी बैंक
अल्मोड़ा । जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे से सुरक्षा के द ृष्टिगत हुये लाॅक डाउन के दौरान ऐसे गरीब मजदूर, असहाय जिन्हें भोजन की आवष्यकता है उनके लिये मुफ्त में भोजन की व्यवस्था रोटी बैंक के माध्यम से की गयी हैं। ऐसे जरूरत मन्दों जिन्हें भोजन की आवष्यकता है वे 7579469647 श्री अजीत तिवारी व 9412093636 श्री बी0एस0 मनकोटी के मो0नं0 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जरूरत मन्द लोग कलेक्ट्रेट परिसर में आकर भोजन पैकेट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने नगर पालिका सभासदों, असहाय लोगों की सूची तैयार करने को कहा है वो लोग कलैक्ट्रेट परिसर में आकर सरकारी सेवा के तहत मुफ्त में भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जिला अधिकारी ने कहा कि यह कार्य रेडक्रास सोसाइटी, जिला व्यापार मण्डल व केमिस्ट एण्ड ड्रग एसोषिएसन के सहयोग से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी भूखा न रहें और भूखा न सोंये इसके लिए प्रषासन प्रयासरत हैं। जिला अधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी को मध्येनजर रखते हुए कोई भी व्यक्ति भोजन व अन्य जरूरत की चीजें न बांटे। अगर कोई व्यक्ति इस तरह का सहयोग करना चाहे तो वे इसके लिए जिला प्रषासन से सहयोग कर सकते हैं।