November 24, 2024

बागेश्वर में मजदूरों को प्रशासन ने बाटे 150 राशन किट

बागेश्वर।  कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए प्रदेश में किये गयें लॉक डाउन से जनपद में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जो लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं तथा जिनके पास कोर्इ पंजीकरण/परिचय पत्र व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे मजदूरों को किसी प्रकार से खाद्यान्न की कमी न हों इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जनपद में ऐसे असंगठित मजदूरों को निरन्तर रूप में खाद्यान किट उपलब्ध करायी जा रही हैं इसी क्रम में आज बागेश्वर के बेदीबगड, बिलौरी, खांकर, नदीगांव, भागीरथी, मंडलसेरा, ट्रामा सेंटर तथा कठायतबाडा आदि क्षेत्रों में लगभग 150 राशन किट संबंधित मजदूरों के निवास स्थान पर ही वितरित कियें गयें, जिसमें आटा 05 किलो0, चावल 05 किलो0, मिक्स दाल 01 किलो0, चीनी 01 किलो0, तेल 01 लीटर, सब्जी, मसाला, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस तथा नमक जैसी सामग्री के लगभग 300 पैकेट तैयार कर जनपद में वितरित किये जा रहें हैं। उल्लेखनीय हैं कि जिला प्रशासन इस बात कि लिए मुस्तैद हैं कि लॉक डाउन की इस अवधि में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पूर्णत: पालन करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाय कि असंगठित व गैर पंजीकृत श्रमिको/व्यक्तियों को भी मूलभूत खाद्य सामाग्री किट उपलब्ध हो, ताकि वे भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश जारी किये हैं कि आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण में सामाजिक दूरी अर्थात व्यक्ति से व्यक्ति के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।