फेसबुक पर साम्प्रदायिक सौहार्दबिगाड़ने वाली पोस्ट पर अल्मोड़ा पुलिस सख्त, किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । अनुज सिंह बिष्ट, अंश उर्फ मनोज सिंह बिष्ट निवासी- शगुन रैस्टोरेन्ट धारानौला द्वारा *सोशल साइट पर अपनी फेसबुक आईडी से साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने सम्बन्धित पोस्ट प्रसारित किये जाने पर* कानून एवं शान्ति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार वर्मा द्वारा अनुज सिंह बिष्ट को *गिरफ्तार कर* उसके विरूद्व मु0अ0सं0- 19/2020 धारा- 153(ख)/505(2)/188 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आम जनता से अपील* है कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म *(फेसबुक, व्हाट्एप, , इन्स्टाॅग्राम, ट्वीटर अन्य)* *में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली/दो वर्गो में शत्रुता/घृणा एवं वैमनस्यता फैलाने वाली/झूठी व भ्रामक पोस्टों को अपलोड/शेयर/लाइक एवं कमेन्ट न करें। ऐसा करने पर उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं।