बाहर से गांवों में आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए हो रही टीम गठित
पौड़ी। जनपद के बाहर से गांवों में आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए ब्लाक स्तर पर टीम गठित की जाएंगी। खंड विकास अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे। बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने निर्देश जारी किए हैं कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी, जिसके नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी होंगे। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की सूचना जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को देंगे। होम क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति यदि इसका उल्लघंन करेंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।