November 21, 2024

मोबाइल कंपनियों की लचर व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया

रुद्रप्रयाग। लॉकडाउन की परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को अब एक और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश मोबाइल कंपनियों की नेटवर्क समस्या से घरों में बैठे लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। बार-बार नेटवर्क खराबी और घटिया स्पीड के चलते लोग मोबाइल सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बीते पांच दिनों से घरों में बैठे लोगों ने मोबाइल कंपनियों की लचर व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समय व्यतीत करने के लिए वर्तमान समय में मोबाइल प्रमुख साधन है किंतु नेटवर्क समस्या से लोग इसका भी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। बीएसएनएल सहित अधिकांश निजी कंपनियों के नेटवर्क में दिक्कत आने से संचार सेवा दम तोड़ रही है। इधर महानगरों से गांव और शहरों में आए छात्र और युवाओं को भी बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लास सहित कई जरूरी जानकारियां मोबाइल के जरिए ही प्राप्त हो रही है किंतु पहाड़ों में खराब नेटवर्क सबसे बड़ी समस्या बन रहा है। स्थानीय निवासी दीपांशु भट्ट, जितेंद्र खन्ना, अशोक चौधरी, लक्ष्मण बिष्ट, सुरेंद्र कप्रवान, कांता नौटियाल, चन्द्रमोहन गुंसाई आदि ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी लोगों को दिक्कतें पेश कर रहे हैं। उन्होंने बीएसएनएल सहित सभी कंपनियों से अपनी सेवाएं बेहतर करने की मांग की है ताकि बड़ी संया में घरों में बैठे लोग अपना समय आसानी से गुजार सके।