सल्ट मे जगह -जगह सेनेटाईजर सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारीयो ने किया खाघान्न वितरण
अल्मोडा । गोविन्द रावत । कोरोना संक्रमण बीमारी को देखते हुए प्रदेश भर में लाॅक डाउन की स्थिति में विकास खंड सल्ट में राजकीय शिक्षक संघ की सल्ट कार्यकारिणी के शिक्षकों ने घनराशि एकत्र की l ग़रीब जरुरतमंद लोगों को खाघान्न वितरण किया। मोहान मे बनाये गये शेल्टर हाउस में 1कुन्टल आटा, 1 कुन्टल चावल , 50 किलो गोबी, 50 किलो आलू दिये ।इसके साथ -साथ मोहान, मरचूला चौकी , सल्ट थाने में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये। जालीखान,जसपुर ,नैकणा, पैसिया, चांच, कालीगाड़ , कफल्टा, दाडमी, पिपना, रामपुर, झीपा, कोला ,आदि गांवों मे ग्राम प्रधान के द्वारा मास्क एवं सेनीटाईजर एवं आटा, चावल, नमक,तेल, हल्दी,मिर्च, साबुन, बिस्कुट, दाल, चीनी वितरित की गई शिक्षक संघ के पदाधिकारी का कहना है । शिक्षक संघ गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के हर सभव प्रयास करेगी। शिक्षक संघ के ब्लाक अघ्यक्ष अनिल कडाकोटी ने सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया। इघर तल्ला सल्ट के भौनखाल में डाः तनुज तोमर के नेतृत्व में भौनखाल के आसपास के क्षेत्रों में सेनिटाईजर का छिडकाव किया। एवं ग्राम प्रधान बौड तल्ला मंजू बिष्ट ने अपने गाँव मे सेनिटाईजर का छिड़काव किया। लोगों से हाथों को साबुन से घोनेे , अनावश्यक रूप से बाहर ना जाने, घर पर रहने की अपील की। इस मौके पर प्रान्तीय प्रवक्ता सुन्दर कुँवर, ब्लाक अध्यक्ष सल्ट अनिल कडाकोटी, नीरज सचान, अजय मघवाल, आदि शिक्षक संघ पदाधिकारी मौजूद थे।