November 22, 2024

सोमेश्वर पुलिस ने 11 पेटी देशी शराब व अल्मोड़े में 52 पब्ब्वे शराब के साथ 2 गिरफ्तार

अल्मोड़ा ।  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्व कार्यवाही* के निर्देश पर सोमेश्वर एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने *कुल 578 पव्वे देशी व अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है। दिनांकः 01.04.2020 को *थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री रमेश बोरा* को मिली गोपनीय सूचना पर मय टीम उ0नि0 गोविद मेहता, का0 गोपाल गिरी, का0 मनीष गोस्वामी, म0का0 मनीषा द्वारा *भूपाल सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी* निवासी- हवालबाग के मकान के सामने खेत से *11 पेटी गुलाब मार्का देशी शराब (कीमत 44,700 रूपये)* के साथ गिरेफ्तार कर थाना सोमश्वर में मु0अ0सं0- 04/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में *कोतवाली अल्मोड़ा* दिनाॅक- 01.04.2020 को *एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा* लाॅक डाॅउन के दौरान *कुन्दन प्रसाद उर्फ डब्बू पुत्र शंकर लाला निवासी- लाट*, की लोघिया बैरियर के पास मोड़ पर स्थित *राशन की दुकान से एक कट्टे से 52 पव्वे आॅफिसर्स च्वाइस व्हिस्की (कीमत- 7000 रूपये)* बरामद किया है। इस सम्बन्ध में *एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री नीरज भाकुनी* ने बताया कि कुन्दन प्रसाद द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन एवं अवैध रूप से राशन की दुकान में शराब बेच रहा था, जिसे गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 20/2020 धारा- 188 भादवि0/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।


सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 02 युवकों के विरूद्व की कार्यवाही

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा *कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि* रखते हुए कार्यवाही के निर्देश पर *कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 02 युवकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।* मुकेश जोशी पुत्र भैरव जोशी दुगालखोला तथा मनीष सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह निवासी- खोल्टा द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट प्रसारित किये करने पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनाॅक- 01.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त दोनों युवकों के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें।


लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 09 युवकों के विरूद्व द्वाराहाट व चैखुटिया पुलिस ने की कार्यवाही

लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा* सभी थाना प्रभारियों लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 01.04.2020 को *कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा* 1- फुरहात खान पुत्र सपात खान निवासी- टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा, *कोतवाली रानीखेत* -1- चान सिंह पुत्र केशर सिंह निवासी- हाफमून लाईन, 2- गजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी- हाफमून लाईन, 3- मोहन सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी- रानीखेत , 4- हेमन्त मेहरा पुत्र एस0एस0 मेहरा निवासी- स्प्रिंग फिल्ड रानीखेत, 5- विक्रम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी- हाइडिल कालौनी रानीखेत, 6- नितिन पुत्र मोहन लाल निवासी- के0वी0 कालोनी रानखेत, *थाना चौखुटिया-* नादिर खान पुत्र असीम खान निवासी- अफजलगढ़ बिजनौर, *थाना लमगड़ा-* मोहन सिंह बगड़वाल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- नौरामुगल लमगड़ा के विरूद्व लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर संयोजन जमा करवाया गया।


नियमों की अवहेलना करने वाले 11वाहन चालकों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, एक वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के *नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व* सख्ती बरतने के निर्देश पर दिनाॅक- 01.04.20520 को *कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा देवाशीष पुत्र सुनील बिष्ट निवासी- खत्याड़ी द्वारा लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर मो0सा0 को सीज किया गया है।* इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा *टैक्सी- 04,* *दोपहिया वाहन- 07* *कुल-11 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही* करते हुए कार्यवाही करते हुए 7500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी अल्मोड़ा पुलिस की नजर है।