बागेश्वर पुलिस ने किया लाॅकडाउन उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत एवं147 परिवारों को पहुँचाया राशन व 10 मरीजों का उपचार
बागेश्वर । सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा* जनपद के सभी अधिकारियों को लाॅकडाउन के आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांकः 01-04-2020 को जनपद पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा- 188 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं Self Quarantine में रह रहे 03 लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध भी धारा- 188 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिनमें से कोतवाली बागेश्वर में- 05 व कपकोट में- 02 मुकदमे पंजीकृत किये गये। वहीं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांकः 01/02-04-2020 को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मजदूर/गरीब/असहाय लोगों जिनके पास घर में खाने को कुछ भी नहीं था ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी तथा वृद्ध, असहाय व अन्य लोगों को थाना पुलिस द्वारा उनके निवास पर जाकर खाने के लिए राशन पहुंचाया गया। इस दौरान कुल 147 परिवारों को राशन दिया गया एवं 10 बीमार लोगों को पुलिस द्वारा चिकित्सालय पहुंचाकर उपचार दिलवाया गया।