लॉक डाउन में ताश खेलने वालों की सूचना एसडीएम व थाना में दे: त्रिलोक सिंह भाकुनी नोडल अधिकारी गरुड़
बागेश्वर, गरुड़ । इस समय जहाँ हिन्दुस्तान सहित सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के भयानक जानलेवा संकट से जूझ रहा हैं । वही कुछ ग्रामीण इलाकों में इस महामारी को बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में लेकर इसे लगभग नजरअंदाज किया जा रहा है।
दूरदराज की गांवो की दुकानों में ग्रामीणों के लॉक डाउन की सोसियल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ाते हुए जुआ खेलने को अब पुलिस प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
इसी क्रम में गरुड़ विकास खण्ड के नोडल अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिलोक सिंह भाकुनी ने आज एक प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में कहा है कि दुकानों में एकत्रित होकर जुआ खेलना एक बहुत ही दण्डनीय अपराध हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को कहा कि वे अपने 2 क्षेत्र की इस प्रकार की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे और इस प्रकार के कार्यो की सूचना तत्काल उपजिलाधिकारी गरुड़ व थानाध्यक्ष बैजनाथ को भेजी जाए । जिससे कि इस महामारी को रोका जा सके।
नोडल अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि वे अपने 2 गांव में बाहर से आये सभी लोगो की जानकारियां भी समय 2 पर तुरंत प्रशासन को देने में मदद करे।
उपजिलाधिकारी गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा व नोडल अधिकारी त्रिलोक सिंह भाकुनी ने तहसील के समस्त जनप्रतिनिधियों से अपने 2 क्षेत्र में इस महामारी को रोकने हेतू सहयोग की अपील की हैं।
नोडल अधिकारी के इस अपील पर क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान भी अब अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। भतड़िया के प्रधान हरीश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सभी दुकानदार अपनी 2 दुकानों में भीड़ न होने दे और ग्राहकों को सामान देने के बाद रुकने पर सम्पूर्ण जबाबदेही दुकानदार की होगी रनकुनी ग्रामप्रधान चन्द्रकला ने भी अपनी पंचायत के दुकानदारों को आगाह किया है किधर दुकानदार सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करे।