बागेश्वर में अभीतक नही पहुंच पाई राशन की खेप
बागेश्वर। तीन महीने तक सरकारी खाद्यान्न बांटने के सरकार के दावे जिले में खोखले साबित हो रहे हैं। अभी तक यहां राशन की खेप नहीं पहुंची है। हड़ताल से इस बार मार्च का कोटा भी दुकानदारों को देर से मिला है। कुछ दुकानदार उसी कोटे को बांट रहे हैं, जबकि कुछ ने बांट दिया है। जिन दुकानों में राशन बांटा जा रहा है वहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। जिले में सरकारी सस्ता गल्ला की 405 दुकानें हैं। अधिकतरों में ताले लगे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने तक मिलने वाले मुत राशन में चावल ही शामिल किया गया है, हालांकि अभी शासनादेश नहीं आया है। तीन महीने का राशन मिलने की उमीद में आस लगाए लोग निराश हैं।