वन विभाग के 106 कर्मचारी भी बने हैं कोरोना वरियर्स

हल्द्वानी। कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण मित्र जुटे हुए हैं। इनका उत्साह बढ़ाने में लिए कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है। बात अगर वन विभाग की करें तो महकमे के 106 लोग भी दिन-रात ड्यूटी पर लगे हैं। फील्ड कार्य में दक्षता की वजह से इन्हें बॉर्डर व अन्य जगहों पर चेकिंग का जिमा दिया गया है। संवदेनशील व उत्तर प्रदेश से सटा जिला होने के कारण वनकर्मियों की ड्यूटी उधमसिंह नगर में लगाई गई है। प्रदेश के सभी जिले सील हो चुके हैं। संदिग्ध व सामान्य किसी को एंट्री की अनुमति नहीं है। वेस्टर्न सर्किल के तहत तराई पूर्वी, तराई पश्चिमी, रामनगर, हल्द्वानी और तराई केंद्रीय डिवीजन आती है। सभी डिवीजन से मिलाकर कुल 106 वन रक्षक व वन दारोगा को कोरोना बचाव की ड्यूटी में लिया गया है। वहीं, गनीमत है कि फायर सीजन होने के बावजूद जंगल में आग की घटनाएं न के बराबर है। इसके अलावा तस्करी पर भी फिलहाल अंकुश लगा हुआ है। वर्ना फील्ड स्टाफ के दूसरी जगह व्यस्त होने से दिक्कतें और बढ़ती। हालांकि, रेंज में स्टाफ काम होने से लोड जरूर बढ़ रहा है। डॉ. पराग मधुकर धकाते, वन संरक्षक ने बताया कि सर्किल से 106 स्टाफ कोरोना ड्यूटी में भेजा गया है। अधिकांश चेकिंग काम पर है। जंगल की सुरक्षा पर भी पूरा फोकस है। उमीद है जल्द स्थिति सुधर जाएगी।