अल्मोड़ा सीमा पर अब तक साढ़े ग्यारह हजार से यादा की थर्मल स्क्रीनिंग
अल्मोड़ा। जिले के चार स्थानों पर बाहर से आने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी है। 14 दिनों में 11 हजार 944 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। डाक्टरों की टीम रात नौ बजे तक थर्मल स्क्रीनिंग में जुटी है। गौरतलब है कि करोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बीते 22 मार्च को जिले की सीमा पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई। चार स्थानों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें दो शिट में सुबह से रात नौ बजे तक डॉक्टरों की टीम पुलिस की मदद लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों व अन्य लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। लोधिया बैरियर पर अब तक 1801, शहरफाटक तिराहे पर 2371, भुजान में 1953 और सल्ट के मोहान बैरियर पर 5629लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नजर रखी जा रही है। इससे बाहर से आने वाला कोई भी कोरोना पीडि़त जिले के अंदर प्रवेश ना कर सके।