बागेश्वर में अब 20567 बचों के अभिभावकों को मिलेगा मिडडे मील का राशन
बागेश्वर। मार्च माह में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिससे इस दौरान मध्याह्न भोजन भी बाधित रहा। अब यह भोजन और इसे पकाने की लागत का भुगतान विभाग अभिभावकों को करने जा रहा है। जिसके लिए विभाग को समग्र शिक्षा अभियान के राय परियोजना निदेशक से निर्देश मिल चुके हैं। जिले में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की कुल छात्र संया 20567 है। जिनमें 11197 प्राथमिक और 9370 जूनियर के छात्र-छात्राएं हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को 12 मार्च को बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते अब इन बचों के अभिभावकों को 13 से 31 मार्च तक की अविध का राशन और खाना पकाने की लागत का भुगतान किया जाना है। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि प्राथमिक के बचों को प्रतिदिन 100 ग्राम चावल और 4.67 रुपये खाना पकाने की लागत से भुगतान किया जाएगा। जूनियर के बचों को 150 ग्राम चावल और 6.72 रुपये लागत प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर निदेशक से स्पष्ट आदेश मिल चुके हैं। जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा।