बड़ी खबर: कपकोट जंगल मे आग लगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो महिलाओं की हुई थी मौत
बागेश्वर । चचई गांव(कपकोट) के जंगल में लगी आग से घास लेने गई दो महिलाओं की आग लगने से मौत हो गयी थी। जिनमें से एक महिला ग्रामीणों को मिल गयी तथा दूसरी महिला को थाना कपकोट पुलिस व ग्रामीणों द्वारा जगंल में खोजा गया। दोनों महिलाओं के मृत मिलने पर मृतका नन्दी देवी के पति मदन राम पुत्र तिल राम निवासी- ग्राम-चचई, कपकोट द्वारा मौके पर ही *प्रभारी निरीक्षक श्री तिलक राम वर्मा थाना कपकोट* को तहरीर दी कि उसकी पत्नी की मृत्यु *धर्म सिंह पुत्र श्री लक्ष्म सिंह निवासी- पुड़कुनी (उम्र- 64 वर्ष) द्वारा* जगंल में लगायी गई आग से हुई हैै। मदन राम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 33/20 धारा- 304 भा0द0वि0 व 26(ख) वन अधिनियम बनाम् धर्म सिंह पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट द्वारा* पुलिस टीम गठित कर टीम को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर *उ0नि0 सुष्मिता राणा* द्वारा मय पुलिस टीम के दिनांकः 05-04-2020 को अभियुक्त धर्म सिंह को पुड़कुनी से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांकः 06-04-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 सुष्मिता राणा का0 भगत राम का0 त्रिभुवन मर्तोलिया शामिल थे।