बागेश्वर में निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज , ऐ डी एम ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
बागेश्वर। ( आखरी आँख समाचार ) अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अघ्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागाार में स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुर्इ। जिसमें उपजिला निर्वाचन अधिकारी राहुल गोयल ने राननीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रचार सभाएं एवं जलूस एवं व्यय सम्बन्धी कर्इ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को कोर्इ ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी धर्म सम्प्रदाय जाति एवं सामाजिक वर्ग के लोगों की भावना आहत हो या उसमें तनाव की स्थिति उत्पन्न हो ऐसा कार्य नहीं करना है। मत प्राप्त करने के लिए जातीय सम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का प्ररोक्ष या अप्रोक्ष रूप से सहारा नहीं लेना होगा। पूजास्थलों मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारों का उपयोग निर्वाचन प्रचार के लिए नहीं करना होगा, मतदान के दो दिन पहले से मतदान के अंतिम समय तक उम्मीदवार न तो मादक वस्तुए खरीदेगा और नहीं किसी व्यक्ति को सेवन या वितरण के लिए देगा। इतना ही नहीं वह अपने चुनाव कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों को भी ऐसा नहीं करना होगा। चुनाव प्रचार के लिए किसी सरकारी भवन कार्यालय एवं किसी व्यक्ति की भूमि भवन या दीवार पर पोस्टर चिपकाने संदेश या नारे लिखने जैसे उस सम्पत्ति के स्वामी से बिना अनुमति के ना करें। और ना ही अपने चुनाव कार्यकत्ताओं को ऐसा करने दें। उन्होंने बैठक में कहा कि किसी दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में लगाये गये झण्डे या पोस्टरों को भी नहीं हटाना होगा।
बैठक में उन्होंने नगरपालिका बागेश्वर व नगर पंचायत कपकोट के अध्यक्षों एवं सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए जमानत धनराशि आरक्षित व अनारक्षित सीट के बारे में जानकारियां दी तथा नामांकन व्यय सीमा के विषय में बताया कि नगर पालिका परिषद् बागेश्वर के अध्यक्ष पद हेतु व्यय सीमा 06 लाख तथा नगर पंचायत कपकोट के लिए 02 लाख नियत किया गया है। तथा बागेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के सदस्यों के पद हेतु 60 हजार तथा कपकोट नगर पंचायत के सदस्य पद हेतु 30 हजार रूपये की धनराशि निर्धारित की गर्इ है दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार उक्त धनराशि चुनाव में व्यय कर सकते हैं, उन्होंने नामांकन, चुनाव प्रचार एवं घोषणा पत्र एवं अदेय प्रमाण पत्र सहित सोशल मीडिया के माध्यम से गलत प्रचार-प्रसार न करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एसñएसñएसñ पांगती, उपजिलाधिकारी बागेश्वर, राकेशचन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अरूण कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, पूनम पाठक, पशुपालन अधिकारी, डाñ उदयशंकर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद राजदेव जायसी, कपकोट कृपाली सिंह,प्रवक्ता दीप जोशी, भाजपा, मदन गिरी, सपा, दीवान सिंह मलड़ा,बसपा, किशन सिंह विश्वकर्मा, कांग्रेस, ललित मोहन बिष्ट, लो.ज.पा. प्रकाशचन्द्र पाण्डे सहित अन्य मौजूद थे।