खून देकर लॉकडाउन ड्यूटी करने वाली महिला दारोगा की बागेश्वर में हो रही प्रशंसा
बागेश्वर । आज जिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान महिला को रक्त की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुवे *जनपद पुलिस को* रेडक्रास के माध्यम से चिकित्सालय में B+ रक्त की आवश्यकता होने के सम्बन्ध में सूचना मिलने पर *महिला उपनिरीक्षक निशा पांडे कोतवाली बागेश्वर द्वारा* लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान जिला चिकित्सालय में जाकर महिला को एक यूनिट B+ रक्तदान किया गया। समय पर रक्त मिलने से प्रसव के लिये आयी हुई महिला गीता देवी ने एक स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया। लाॅकडाउन ड्यूटी के साथ ही महिला उपनिरीक्षक द्वारा रक्तदान किये जाने पर रेडक्रास के सदस्यों व महिला के परिजनों ने जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया व परिजनों द्वारा महिला उपनिरीक्षक निशा पांडे की दीर्घायु की कामना की गई।