बागेश्वर में आउटसोर्स कर्मचारियों पर आर्थिक संकट
बागेश्वर। पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात जेई और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने उनकी सेवा समाप्त कर दी है और नई निविदा भी जारी नहीं हुई। जिससे रायभर के 376 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पंचायती राज सचिव को ज्ञापन भेजकर मानवीय आधार पर सेवा विस्तार देने की मांग की है। पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से विभिन्न जिलों में कुल 95 कनिष्ठ अभियंता और 281 डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात थे। जिन्हें 31 मार्च तक सेवा विस्तार देने और नई निविदाएं आमंत्रित करने की बात हुई थी, लेकिन निदेशक ने नई निविदा आमंत्रित नहीं की। जिसके चलते सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्त हो गई। इधर, कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से कर्मचारियों के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा लॉकडाउन के समय सरकार ने सभी कर्मचारियों को अपने जिले व निवास स्थान से कार्य करने व किसी की सेवा समाप्त नहीं करने का आदेश दिया था। जिसके चलते सभी आउटसोर्स कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रहे थे, लेकिन निदेशक पंचायती राज ने इन आदेशों की अवहेलना की है। जिसका खामियाजा कर्मचारियों को बेरोजगार होकर उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सचिव से महामारी काल को देखते हुए मानवीय आधार पर आउट सोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने और उनकी समस्या का निदान करने की मांग की है।